IMEI Number Kya Hota Hai | Apne Mobile Ka IMEI Number Kaise Check Kare

IMEI नंबर क्या होता है 

दोस्तों मोबाइल फ़ोन आज हर कोई इस्तेमाल करता है| दुनिआ के हर फ़ोन में IMEI नंबर जरूर होता है ताकि इस IMEI नंबर की मदद से हर फ़ोन की पहचान की जा सके| आजकल तो ऐसे मोबाइल फ़ोन आने लगे है जिनमे हम एक साथ दो सिम कार्ड लगा सकते है, ऐसे फ़ोन में तो दो IMEI नंबर्स होते है|

दोस्तों आज हम इस पोस्ट में यही सीखेंगे की IMEI Number Kya Hota Hai, IMEI Number Kaa Kya Use Hai, IMEI Number Ko Kaise Check Karte Hai तो दोस्तों अगर आप भी IMEI Number Ko Check Karne Ka Code जानना चाहते है तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े|

IMEI Number Kya Hota Hai
IMEI Number Kya Hai

- IMEI Number Ka Full Form Kya Hota Hai

IMEI Number नंबर का फुल फॉर्म International Mobile Equipment Identity नंबर होता है| यह 15 या 17 डिजिट का कोड होता है जो हर मोबाइल में अलग अलग होता है, जिसकी सहयता से किसी भी मोबाइल की पहचान की जा सकती है| यह नंबर कभी भी दो मोबाइल फ़ोन में Same नहीं हो सकता है|

- IMEI Number Kaise Check Kare

आप अपने मोबाइल का IMEI नंबर चेक करने के लिए अपने मोबाइल पे *#06# दबाये, इसे दबाते ही आपके मोबाइल के स्क्रीन पे आपके मोबाइल की IMEI नंबर दिखने  लगेगी|

- Bina Mobile Ke IMEI Number Kaise Nikaale

दोस्तों अक्सर जब हमारा फ़ोन खो जाता है या चोरी हो जाता है तब हमें अपने मोबाइल के IMEI नंबर की आवशयकता होती है, पर उस वक्त मोबाइल हमारे पास नहीं होता है जिसकी वजह से हम *#06# डायल करके IMEI नंबर नहीं चेक आकर पाते है| ऐसे में Khoye Hue ya Chori Hue Mobile Ki IMEI Number kaise Check Kare यह एक बड़ी समस्या हमारे सामने आ जाती है| आज हम आपको ये भी बातएंगे की आप अपने खोये हुए फ़ोन की नंबर को कैसे निकाल सकते है|

दोस्तों हर मोबाइल फ़ोन बनाने वाली कंपनी फ़ोन के डब्बे पे उस फ़ोन का IMEI नंबर प्रिंट करती है, तो आप अपने खोये हुए या चोरी हुए फ़ोन के डब्बे से उस फ़ोन का नंबर निकाल सकते है इसके अलावा मोबाइल के बिल पे भी IMEI नंबर को प्रिंट किया जाता है, तो आप अपने फ़ोन के बिल से भी IMEI नंबर निकाल सकते  है|

Also Read: 

- निष्कर्ष:

तो दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से आपने सीखा की IMEI Number Kya Hota Hai , Apne Mobile Ki IMEI Number Ko Kaise Check Kare , IMEI Number check karne ka Code kya Hai , Apne Khoye hue Phone Ki IMEI Number ko kaise Jaane , IMEI Number ka Full Form Kya Hota Hai उम्मीद है आपको, हमारी ये पोस्ट पसंद आयी होगी| अगर आपका कोई सुझाव या सवाल है तो निचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे| इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पे जरूर शेयर करे ताकि आपके बाकी फ्रेंड्स को भी IMEI नंबर के बारे में जानकारी मिल सके|

Also Read: 

धन्यवाद || 

Credit Card Kya Hota Hai | क्रेडिट कार्ड क्या होता है

Credit Card Kya Hai

दोस्तों आजकल कैशलेस इंडिया मुहीम चल रही है| जिसका उद्देश्य भारत को कैशलेस बनाना है, मतलब की कही भी पेमेंट करनी हो तो हम डायरेक्टली पैसे अपने बैंक अकाउंट से सामने वाले के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दे| यह बहुत ही आसान और सुरक्षित है|

इसके लिए हमारे पास कई विकल्प उपलब्ध है| डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड उन्ही विकल्पों में से है| आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की क्रेडिट कार्ड क्या है और इसका उपयोग क्यों करते है| डेबिट कार्ड के बारे में हम पिछले पोस्ट में बता चुके है अगर आपने उस पोस्ट को नहीं पढ़ा है तो निचे दिए लिंक पे क्लिक करके पहले उसे पढ़ ले|


तो चलिए आज हमलोग सीखते है की Credit Card Kya Hota Hai, Credit Card kis kaam aata Hai और Credit Card Ko Kyu Use Karte Hai, Debit And Credit Card Me kya Antar Hota Hai ये सब जानने के लिए इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े|

Credit Card Kya Hai
Credit Card Kya Hota Hai
क्रेडिट कार्ड भी डेबिट  कार्ड की ही तरह एक प्लास्टिक का कार्ड होता है जिसे बैंक Issue करता है| यह भी डेबिट कार्ड की ही तरह  ऑनलाइन पेमेंट करने के काम आता है| परन्तु डेबिट कार्ड में हम उन पैसो को यूज करते है जो हमारे बैंक अकाउंट में पहले से जामा है जबकि क्रेडिट कार्ड के माध्यम से हम एक तरीके से बैंक से पैसे लोन के रूप में लेके यूज करते है जिसे की हमको बाद में बैंक को चुकाना पड़ता है|

डेबिट कार्ड में हम उतने ही पैसो को यूज कर सकते है जितना की हमारे बैंक अकाउंट में जामा है जबकि क्रेडिट कार्ड में पैसे खर्च करने की एक लिमिट होती है जिसे बैंक इशू करते वक्त यूजर का इनकम देख के तय करता है|

ज्यादातर बैंक आपको क्रेडिट कार्ड के जरिये खर्च किये हुए अमाउंट को चुकाने के लिए 15 दिनों का टाइम देते है इस बिच उस अमाउंट पे कोई ब्याज नहीं लगता है परन्तु 15 दिनों के बाद आपको उस अमाउंट के लिए 40% से 46% तक का ब्याज प्रति साल से हिसाब से चुकाना पर सकता है|

Also Read: 

- निष्कर्ष: 

तो दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से आपने सीखा की Debit Card Aur Credit Card Me Kya Antar Hota Hai आज आपने जाना की क्रेडिट कार्ड क्या होता है ,  Difference Between Debit And Credit Card In Hindi , Credit Card Ka use kya Hai.

हमें पूरी उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी| अगर आपका कोई सुझाव या सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे और इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पे जरूर शेयर करे ताके आपके बाकि फ्रेंड्स भी इस बात को जान सके|

Also Read:

ध्यानवाद ||



Tags: Difference Between Debit And Credit Card in Hindi, Credit Card Aur Debit Card me Kya Antar Hota Hai, Credit Card Kya Hai, Credit Card Kyu Use Karte Hai,


Debit Card Kya Hota Hai | डेबिट कार्ड क्या है

Debit Card Kya Hai

दोस्तों आजकल कैशलेस इंडिया मुहीम चल रही है| जिसका उद्देश्य भारत को कैशलेस बनाना है, मतलब की कही भी पेमेंट करनी हो तो हम डायरेक्टली पैसे अपने बैंक अकाउंट से सामने वाले के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दे| यह बहुत ही आसान और सुरक्षित है|

इसके लिए हमारे पास कई विकल्प उपलब्ध है| डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड उन्ही विकल्पों में से है| आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की डेबिट कार्ड क्या है और इसका उपयोग क्यों करते है| क्रेडिट कार्ड के बारे में हम आपको अगले पोस्ट में बातएंगे|


तो चलिए आज हमलोग सीखते है की Debit Card Kya Hota Hai, Debit Card kis kaam aata Hai और Debit Card Ko Kyu Use Karte Hai ये सब जानने के लिए इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े|

Debit Card Kya Hota Hai
Debit Card Kya Hai
डेबिट कार्ड प्लास्टिक का बना एक कार्ड होता है जिसे बैंक Issue करता है| अगर आप अपने लिए डेबिट कार्ड बनवाना चाहते है तो बैंक में आपका Saving या Current अकाउंट होना जरुरी है| भारत में ज्यादतर लोग ATM Cum Debit Card यूज करते है| मतलब बैंक से हमें जो एटीएम कार्ड मिला होता है जिससे हम ATM मशीन से पैसे निकालते है उसे डेबिट कार्ड के लिए भी यूज किया जा सकता है|

जब भी आपके डेबिट कार्ड से कोई कही भी पेमेंट करता है तो पैसे तुरंत ही आपके बैंक अकाउंट से कट जाते है| आप डेबिट कार्ड से उतना ही पेमेंट कर सकेंगे जितना की आपके बैंक अकाउंट में बैलेंस है| सरल भासा में बोले तो डेबिट कार्ड की मदद से आप अपने बैंक के  Current या  Saving Account में जामा किये हुए पैसो को इस्तेमाल करते है|

आजकल ऑनलाइन शॉपिंग में पेमेंट के लिए डेबिट कार्ड का बहुत ही ज्यादा यूज हो रहा है इसके माध्यम से आपके अकाउंट से पैसे कट के सीधे सामने वाले के अकाउंट में ट्रांसफर हो जाते है|

भारत में लगभग सारे बैंक अपने खाताधारकों को डेबिट कार्ड की सुविधा मुहैया कराते है| कुछ बैंक डेबिट कार्ड की सुविधा के लिए प्रति साल कुछ फी भी चार्ज करते है जो अपने आप आपके बैंक अकाउंट से हर साल कट जायेगा|

Also Read: 

- निष्कर्ष

तो दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से आपको डेबिट कार्ड से सम्बंधित बहुत साड़ी जानकारी मिली होगी| अब आपको पता है की Debit Card Kya Hota Hai और Debit Card Kis Kaam Aata Hai, डेबिट कार्ड का यूज क्या है|

उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी| इसे अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पे जरूर शेयर करे ताकि आपके बाकी फ्रेंड्स को भी यह जानकारी मिल सके| 
किसी भी तरह के सुझाव और सवाल के लिए निचे कमेंटबॉक्स में जरूर लिखे, हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा|

Also Read: 

धन्यवाद ||

Tags: डेबिट कार्ड क्या है ,डेबिट कार्ड किस काम आता है , डेबिट कार्ड का यूज क्या है, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड, Debit And Credit Card

Facebook Account Kaise Delete Kiya Jata Hai | Facebook ID Deactivate Kaise Kare

Facebook Account Kaise Permanently Delete Kare | Facebook ID Deactivate Karna Sikhe Hindi Me

दोस्तों आज के समय में फेसबुक दुनिया का सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया में से एक है, आज लगभग हर एक इंसान फेसबुक से जुड़ा हुआ है, कभी-कभी हमें कुछ कारणों से ऐसी जरुरत आ पड़ती है की हमें अपना Facebook Account Delete या   Deactivate करना पड़ता है|

फेसबुक पे नया अकाउंट कैसे बनाना है ये बात तो लगभग हर इंटरनेट यूजर को पता होती है परन्तु Facebook Account Kaise Delete Hota Hai या Facebook ID Kaise Band Karte Hain ये बात बहुत ही कम यूजर्स को पता है| आपको भी ये बात पता होनी चाहिए की Facebook Account Kaise Delete Kiya Jata Hai तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमलोग यही सीखेंगे की Facebook Account Kaise Delete Kare, Facebook Account Kaise Delete Karte Hai अगर आपको भी अपना  Facebook ID Delete Karna Hai तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े|

फेसबुक आपको अपनी ID बंद करने के लिए दो विकल्प देता है एक Facebook ID को Deactivate करके और दूसरा Facebook ID को Permanently Delete करके|

अगर आप कुछ दिनों के लिए अपने फेसबुक ID को बंद करना चाहते है तो आप अपने फेसबुक ID को डीएक्टिवेट कर दे| ऐसे में आपका ID बंद हो जायेगा लेकिन फिर जब भी आप दोबारा अपने फेसबुक ID को लॉगिन कीजियेगा वो दोबारा से चालु हो जायेगा|

अगर आप अपने Facebook ID को हमेसा के लिए बंद करना चाहते है तो आप उसे Permanently डिलीट कर सकते है ऐसे में आप फिर दोबारा कभी भी अपने उस ID को लॉगिन नहीं कर सकेंगे|

आज के इस पोस्ट में हम दोनों तरीको को सीखेंगे की Fb ID Deactivate Kaise Karte Hai और  Fb Account Ko Permanently Kaise Delete Karte Hai तो चलिए आज कुछ नया सीखते है|

Facebook Account Ko Kaise Band Kare
Delete Facebook Account Permanently

- Facebook ID Deactivate Kaise Kare

अगर आप कंप्यूटर में फेसबुक चलाते है तो अपने फेसबुक अकाउंट को लॉगिन करके ऊपर सेटिंग वाले आइकॉन पे क्लिक करे फिर Setting पे क्लिक करके Manage Account पे क्लिक करे| 
Facebook Setting
Facebook Setting Icon

Facebook General Account Settings
Facebook General Account Settings
अब आपको "Deactivate Your Account" पे क्लिक करना होगा|
Facebook Deactivate Your Account
Facebook Deactivate Your Account
अब आपको अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड देके ये वेरीफाई करना होगा की ये अकाउंट आपका ही है| इसके बाद आपका फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट हो जायेगा|
Facebook Enter Password For Verification
Facebook Enter Password For Verification
आप दोबारा जब चाहे तब अपने अकाउंट को फिर से लॉगिन करके एक्टिवटे कर सकते है| 


अगर आप अपने मोबाइल पर फेसबुक अकाउंट को डिलीट करना चाहते है तो मोबाइल के ब्राउज़र में अपने फेसबुक अकाउंट को लॉगिन कर लीजिये फिर निचे आपको Setting & Privacy का विकल्प दिखेगा उसपे क्लिक करे| 
Facebook Setting And Privacy
Facebook Setting And Privacy
अब आपके सामने फेसबुक सेटिंग का मेनू ओपन हो जायेगा जिसमे से आपको General पे क्लिक करना है|
Facebook General Setting
Facebook General Setting
अब आपके मोबाइल पर General Setting के सारे विकल्प सामने आ जायेंगे जिसमे से आपको Manage Account पे क्लिक करना है|
Facebook Manage Account
Facebook Manage Account
अब आपको इस पेज में एक विकल्प दिखेगा अकाउंट यहाँ आप Deactivate पे क्लिक करके अपना पासवर्ड देके अकाउंट वेरीफाई कर ले, इसके बाद आपका अकाउंट डाक्टिवटे हो जायेगा| आप दोबारा जब चाहे तब अपने अकाउंट को लॉगिन करके दोबारा से चालू कर सकते है|
Facebook Account Deactivate
Facebook Account Deactivate


- फेसबुक अकाउंट को हमेसा के लिए कैसे डिलीट करे 

अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट को हमेसा के लिए बंद करना चाहते है तो आप  http://Facebook.com/help/delete_account  इस लिंक पे जाये फिर आपको अपना फेसबुक पासवर्ड देके अपने अकाउंट को वेरीफाई करना होगा, इसके बाद आपको यहाँ अकाउंट को डीएक्टिवेट और डिलीट करने का विकल्प दिखेगा जिसमे से आपको डिलीट वाला विकल्प चुन के Continue To Account Delation पे क्लिक करना है|
Facebook Account Delation
Facebook Account Delation

फिर आपको बोलै जायेगा की आप अपने एकाउंट्स के डाटा का बैकअप  ले सकते है अगर आपको जरुरत हो तो बैकअप लेले वरना Delete Account पे क्लिक कर दे|
Permanently Delete Facebook Account
Permanently Delete Facebook Account

अब आपकी ID 14 दिनों के बाद आटोमेटिक डिलीट कर दी जाएगी, आपको इन 14 दिनों के अंदर अपने अकाउंट को लॉगिन नहीं करना है| यदि किसी वजह से आपका मन बदल जाता है और आप अपने अकाउंट को डिलीट नहीं  करना चाहते है तो इन 14 दिनों के अंदर आप अपने अकाउंट को लॉगिन कर सकते है| लॉगिन करते ही आपको एक विकल्प दिखेगा की इस अकाउंट को डिलीट करने की रिक्वेस्ट की गयी है, इसे आप कैंसिल करके ही अकाउंट में आगे बढ़ सकते है, वहाँ  पे आप कैंसिल कर दे अन्यथा आपका अकाउंट 14 दिनों के बाद हमेसा के लिए बंद हो जाएगा|

Also Read:

- निष्कर्ष
तो दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से आपने सीखा की Facebook Account Ko Delete Kaise Kare और साथ ही आपने Facebook ID Ko Deactiave Karna भी सीखा| हमें उम्मीद है की आपके लिए ये पोस्ट उपयोगी रहा होगा, इसे अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पे जरूर शेयर करे ताकि आपके बाकी फ्रेंड्स को भी ये जानकारी मिल सके|

यदि आपका कोई सुझाव या सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे| हमारी टीम आपकी सहायता जरूर करेगी

Also Read:

धन्यवाद ||


Tags: Facebook Account ko band kaise kare, Facebook ID Delete Karna Hai, Deactivate your facebook ID, फेसबुक को बंद करे, फेसबुक को डिलीट करे


whatsapp par Bina Crop Kiye puri photo kaise lagaye

WhatsApp Pe Bina Crop Kiye Full DP Kaise Lagaye

दोस्तों आज कल लगभग हर स्मार्टफोन यूज़र व्हाट्सप्प जरूर यूज करता है| ऐसे में अक्सर हम व्हाट्सप्प पे DP और Status चेंज करते रहते है|

व्हाट्सप्प में DP सेट करते टाइम अक्सर हमें एक समस्या का सामना करना पड़ता है| दरअसल व्हाट्सप्प DP में हमलोग Square साइज के फोटो को ही लगा सकते है, पर अधिकतर फोटो Square साइज की नहीं होती है|
 ऐसे में हमें उन फोटोज को किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की मदद से स्क्वायर साइज में बदलना पड़ता है|

आज के इस पोस्ट में हम यही सीखेंगे की whatsapp DP par puri photo kaise lagate haiWhatsApp Profile Photo Full Size Me kaise Lagaate Hai, How To Set WhatsApp Profile Picture Without crop अगर आप भी जानना चाहते है की WhatsApp Me Full DP Kaise Lagaate Hai तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े|

WhatsApp pe Full DP Kaise Lagaye Bina Crop Kiye
Set Full DP On WhatsApp Without Crop

अक्सर व्हाट्सप्प पे DP सेट करते टाइम हमें अपने फोटो को क्रॉप करना पड़ता है, जिससे फोटो का कुछ पार्ट कट जाता है, और हम चाह के भी अपनी पूरी फोटो को DP पे सेट नहीं कर पाते है| आज आपको इस समस्या का समाधान मिल जायेगा|
WhatsApp DP Problem
WhatsApp DP Problem
इसके लिए आपको अपने फोटो को Square  शेप में बदलना पड़ेगा| इसके लिए आप किसी भी एप्लीकेशन को यूज कर सकते है, यहाँ पे हम आपको एक ऐसे ही एप्लीकेशन के बारे में बता रहे है जिसका नाम Square Fit है| इस एप्लीकेशन को अपने एंड्राइड फ़ोन में इनस्टॉल कर ले, इसे इनस्टॉल करने के लिए अप्प प्ले स्टोर पे Square Fit लिख के सर्च कर सकते है या फिर आप 
ऊपर दिए गए लिंक पे क्लिक करके भी इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर सकते है|
Square Fit Android App
Square Fit Android App



इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करे और उस फोटो को चूज करे जिसे आप व्हाट्सप्प पे लगाना चाहते है| 

Square fit user Interface


फिर ऊपर दाएं कोने में सेव पे क्लिक करे| अब आप इस नए सेव किये हुए फोटो को बड़ी ही आसानी से अपने व्हाट्सप्प पे DP लगा सकते है वो भी बिना क्रॉप किये|

WhatsApp DP Without CROP

- निष्कर्ष

तो दोस्तों आज के हमारे इस पोस्ट में आपको whatsapp par puri photo kaise lagaye की जानकारी मिली| आज आपने सीखा की WhatsApp Pe Bina Crop Kiye Profile Picture Kaise Lagaye अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी समस्या है तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे, हमारी टीम आपकी मदद जरूर करेगी| 

अगर आपको ये जानकारी उपयोगी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने सोशल एकाउंट्स पे जरूर शेयर करे ताकि आपके फ्रेंड्स को भी ये जानकारी मिल सके|

Also Read: IMEI Number Kya Hota Hai

धन्यवाद ||


Tags: WhatsApp Pe Bina Crop Kiye DP Kaise Lagaye, WhtasApp Pe Full DP Kaise Lagaye, WhatsApp Profile Picture Ko Kaise Change Kare, whatsapp par puri photo kaise lagaye


Computer ki Speed kaise badhaye | Slow Computer ko Fast Karne ke Tarike Hindi Me

Computer Ko Fast Karne Ka Tarika


दोस्तों आज के इस डिजिटल टाइम में लगभग हर कोई कंप्यूटर को किसी ना किसी काम के लिए उपयोग करता है, लेकिन टाइम के साथ साथ कंप्यूटर धीरे धीरे स्लो हो जाता है जिससे यूजर को अपना काम करने में बोरियत महसूस  होने लगती है, तो आज इस पोस्ट में हमलोग इसी समस्या को दूर करना सीखेंगे। आज हमलोग सीखेंगे की Computer ki speed ko kaise Badhaye, Computer ki speed fast kaise kare, Slow laptop ko fast kaise kare.
अगर आपको भी अपने Laptop ke speed ko badhana है तो आप  बिल्कुल सही जगह पे है तो  चलिए आज कुछ नया सीखते है।


computer speed badhaane tarika
Computer ki speed kaise Badhaye


अक्सर कंप्यूटर स्लो हो जाने पर अधिकतर यूजर के मन में एक ही ख्याल आता है वो है कंप्यूटर को फॉर्मेट कर देना|  ऐसे में आपका कंप्यूटर फ़ास्ट तो हो जाता है पर आपका सारा डाटा डिलीट हो जाता है| आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बातएंगे जिसको अपनाकर आप अपने कंप्यूटर को उसे बिना फॉर्मेट किये फ़ास्ट कर पाएंगे|


कंप्यूटर या लैपटॉप के स्पीड बढ़ाने के तरीके 


- डिस्क क्लीनअप करे 



हम अक्सर अपने कंप्यूटर में तरह-तरह के ऍप्लिकेशन्स यूज करते रहते है जिनको सही से काम करने के लिए कुछ इम्पोर्टेन्ट फाइल्स की जरुरत होती है, ये जरुरी फाइल्स आटोमेटिक हमारे कंप्यूटर के में बन जाते है और हम उन ऍप्लिकेशन्स को बिना किसी परेशानी के यूज कर पाते है|

अपना काम करने के बाद हम इन ऍप्लिकेशन्स  को बंद कर देते है, ऐसे में वो बना हुआ फाइल किसी काम का नहीं रह जाता है|  

ये फाइल्स आटोमेटिक बन तो जाते है पर आटोमेटिक डिलीट नहीं होते, जिसकी वजह से हमारे कंप्यूटर के की मेमोरी स्पेस बेवजह भर जाती है इसलिए ये जरुरी हो जाता है की हम हमेसा 8-10 दिनों पे इन फाइल्स को डिलीट करते रहे|

इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर में  This PC को ओपन करके C-Drive पे Right Click करना होगा फिर Properties पे क्लिक करके Disc Cleanup पे क्लिक करना होगा|
Computer Disc Cleanup Kaise kare
Computer Disc Cleanup

ऐसा करने पर आपके कंप्यूटर के C-Drive में जो भी बेवजह की फाइल्स बनी  होंगी जिनका अब कोई यूज नहीं है वो डिलीट हो जाएँगी और आपके कंप्यूटर की मेमोरी स्पेस बढ़ जायँगी |



- बेवजह की स्टार्टअप प्रोग्राम्स को डिसएबल कर दे 


हमारे कंप्यूटर में बहुत सारे ऐसे सॉफ्टवेयर होते है जो कंप्यूटर के सुरु होते ही बैकग्राउंड में चलने लगते है| कुछ जरुरी सॉफ्टवेयर के लिए ये जरुरी होता है की वो कंप्यूटर के चालू होते ही रन करना सुरु कर दे जैसे की एंटीवायरस वाले सॉफ्टवेयर पर कुछ बेवजह के सॉफ्टवेयर भी कंप्यूटर के चालू होते ही रन करना सुरु कर देते है ऐसे सॉफ्टवेयर को स्टार्टअप पे रन करने से बंद कर दे| 

इसके लिए अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड में Ctrl+Shift+Esc बटन को एक साथ दबाये| ऐसा करने पर आपके मॉनिटर पे Task Manager Open हो जायेगा|

इस टास्क मैनेजर के विंडो में आपको More Details पे क्लिक करना है, फिर आपको ऊपर के Ribbion में StartUp पे क्लिक करना है, फिर आपके सामने StartUp पे स्टार्ट होने वाले सॉफ्टवेयर की एक लिस्ट ओपन हो जाएगी इनमे से जो भी बेवजह की एप्लीकेशन है, जिनको कोई जरुरत नहीं है की वो कंप्यूटर के चालू होते ही रन करना सुरु कर दे उनपे Right Click करके Disbale पे क्लिक करे|
Bewajah ke saftwares ko startup se disable kare
Disable Unwanted Programs From Startup

- Recycle Bin खाली रखे 

हम अपने कंप्यूटर से जिस भी फाइल्स या फ़ोल्डर्स को डिलीट करते है वो Recycle Bin में स्टोर हो जाता है, अक्सर हम फाइल्स,फ़ोल्डर्स को सिर्फ अपने कंप्यूटर के Drive से डिलीट करके छोर देते है, जिससे वो फाइल्स या फ़ोल्डर्स Recycle Bin में स्टोर हो जाता है, और धीरे धीरे हमारे Recycle Bin में बहुत सारे फाइल्स इकट्ठे हो जाते है, जो बिना किसी वजह के हमारे कंप्यूटर के बहुत सारे स्पेस को भर देते है, ऐसे में हमें समय-समय पे उन फाइल्स को डिलीट करते रहना चाहिए| 

इसके लिए आपको अपने PC पे बने Recycle Bin के आइकॉन पे Right Click करके  Empty Recycle Bin पे क्लिक करना होगा |

Empty Recycle Bin




- बेवजह के ऍप्लिकेशन्स को uninstall कर दे 

हमारे कंप्यूटर में बहुत सारे ऐसे ऍप्लिकेशन्स होते है जिन्हे हम कभी यूज नहीं करते| ऐसे बेवजह के ऍप्लिकेशन्स बिना मतलब के मेमोरी स्पेस को भर के रखते है| इसलिए ऐसे ऍप्लिकेशन्स को अनइंस्टाल कर देना चाहिए जिससे मेमोरी स्पेस पर्याप्त मात्रा में काम में आने वाले ऍप्लिकेशन्स को मिल सके और वो तेजी से काम कर सके|


Also Read: 

- निष्कर्ष 

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको Slow Computer Ko Fast Karne की जानकारी मिली| आज आपने सीखा की PC ki Speed Fast Kaise Kare,Laptop ko fast karne ke Upaye. अब अगर आपका Computer Slow Chal Raha Hai तो आपको पता है आपको इसे कैसे फ़ास्ट करना है|

अगर आपको हमारे पोस्ट Computer ki Speed Kaise Badhaye में कोई समस्या है तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है| हमारी टीम आपकी सहायता जरूर करेगी| 

अगर आपको ये पोस्ट जरुरी लगा हो तो इसे अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पे जरूर शेयर करे ताकि आपके दोस्तों को भी ये जानकारी मिल सके|

Also Read:

धन्यवाद ||



Tags: Computer ki speed fast kaise kare, computer speed kaise badhaye, कंप्यूटर स्पीड को तेज कैसे करे , Computer ko fast kaise kare, computer ki processing kaise badhaye, slow computer ko fast kare, Computer slow chal raha hai