Facebook Account Kaise Delete Kiya Jata Hai | Facebook ID Deactivate Kaise Kare

Facebook Account Kaise Permanently Delete Kare | Facebook ID Deactivate Karna Sikhe Hindi Me

दोस्तों आज के समय में फेसबुक दुनिया का सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया में से एक है, आज लगभग हर एक इंसान फेसबुक से जुड़ा हुआ है, कभी-कभी हमें कुछ कारणों से ऐसी जरुरत आ पड़ती है की हमें अपना Facebook Account Delete या   Deactivate करना पड़ता है|

फेसबुक पे नया अकाउंट कैसे बनाना है ये बात तो लगभग हर इंटरनेट यूजर को पता होती है परन्तु Facebook Account Kaise Delete Hota Hai या Facebook ID Kaise Band Karte Hain ये बात बहुत ही कम यूजर्स को पता है| आपको भी ये बात पता होनी चाहिए की Facebook Account Kaise Delete Kiya Jata Hai तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमलोग यही सीखेंगे की Facebook Account Kaise Delete Kare, Facebook Account Kaise Delete Karte Hai अगर आपको भी अपना  Facebook ID Delete Karna Hai तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े|

फेसबुक आपको अपनी ID बंद करने के लिए दो विकल्प देता है एक Facebook ID को Deactivate करके और दूसरा Facebook ID को Permanently Delete करके|

अगर आप कुछ दिनों के लिए अपने फेसबुक ID को बंद करना चाहते है तो आप अपने फेसबुक ID को डीएक्टिवेट कर दे| ऐसे में आपका ID बंद हो जायेगा लेकिन फिर जब भी आप दोबारा अपने फेसबुक ID को लॉगिन कीजियेगा वो दोबारा से चालु हो जायेगा|

अगर आप अपने Facebook ID को हमेसा के लिए बंद करना चाहते है तो आप उसे Permanently डिलीट कर सकते है ऐसे में आप फिर दोबारा कभी भी अपने उस ID को लॉगिन नहीं कर सकेंगे|

आज के इस पोस्ट में हम दोनों तरीको को सीखेंगे की Fb ID Deactivate Kaise Karte Hai और  Fb Account Ko Permanently Kaise Delete Karte Hai तो चलिए आज कुछ नया सीखते है|

Facebook Account Ko Kaise Band Kare
Delete Facebook Account Permanently

- Facebook ID Deactivate Kaise Kare

अगर आप कंप्यूटर में फेसबुक चलाते है तो अपने फेसबुक अकाउंट को लॉगिन करके ऊपर सेटिंग वाले आइकॉन पे क्लिक करे फिर Setting पे क्लिक करके Manage Account पे क्लिक करे| 
Facebook Setting
Facebook Setting Icon

Facebook General Account Settings
Facebook General Account Settings
अब आपको "Deactivate Your Account" पे क्लिक करना होगा|
Facebook Deactivate Your Account
Facebook Deactivate Your Account
अब आपको अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड देके ये वेरीफाई करना होगा की ये अकाउंट आपका ही है| इसके बाद आपका फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट हो जायेगा|
Facebook Enter Password For Verification
Facebook Enter Password For Verification
आप दोबारा जब चाहे तब अपने अकाउंट को फिर से लॉगिन करके एक्टिवटे कर सकते है| 


अगर आप अपने मोबाइल पर फेसबुक अकाउंट को डिलीट करना चाहते है तो मोबाइल के ब्राउज़र में अपने फेसबुक अकाउंट को लॉगिन कर लीजिये फिर निचे आपको Setting & Privacy का विकल्प दिखेगा उसपे क्लिक करे| 
Facebook Setting And Privacy
Facebook Setting And Privacy
अब आपके सामने फेसबुक सेटिंग का मेनू ओपन हो जायेगा जिसमे से आपको General पे क्लिक करना है|
Facebook General Setting
Facebook General Setting
अब आपके मोबाइल पर General Setting के सारे विकल्प सामने आ जायेंगे जिसमे से आपको Manage Account पे क्लिक करना है|
Facebook Manage Account
Facebook Manage Account
अब आपको इस पेज में एक विकल्प दिखेगा अकाउंट यहाँ आप Deactivate पे क्लिक करके अपना पासवर्ड देके अकाउंट वेरीफाई कर ले, इसके बाद आपका अकाउंट डाक्टिवटे हो जायेगा| आप दोबारा जब चाहे तब अपने अकाउंट को लॉगिन करके दोबारा से चालू कर सकते है|
Facebook Account Deactivate
Facebook Account Deactivate


- फेसबुक अकाउंट को हमेसा के लिए कैसे डिलीट करे 

अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट को हमेसा के लिए बंद करना चाहते है तो आप  http://Facebook.com/help/delete_account  इस लिंक पे जाये फिर आपको अपना फेसबुक पासवर्ड देके अपने अकाउंट को वेरीफाई करना होगा, इसके बाद आपको यहाँ अकाउंट को डीएक्टिवेट और डिलीट करने का विकल्प दिखेगा जिसमे से आपको डिलीट वाला विकल्प चुन के Continue To Account Delation पे क्लिक करना है|
Facebook Account Delation
Facebook Account Delation

फिर आपको बोलै जायेगा की आप अपने एकाउंट्स के डाटा का बैकअप  ले सकते है अगर आपको जरुरत हो तो बैकअप लेले वरना Delete Account पे क्लिक कर दे|
Permanently Delete Facebook Account
Permanently Delete Facebook Account

अब आपकी ID 14 दिनों के बाद आटोमेटिक डिलीट कर दी जाएगी, आपको इन 14 दिनों के अंदर अपने अकाउंट को लॉगिन नहीं करना है| यदि किसी वजह से आपका मन बदल जाता है और आप अपने अकाउंट को डिलीट नहीं  करना चाहते है तो इन 14 दिनों के अंदर आप अपने अकाउंट को लॉगिन कर सकते है| लॉगिन करते ही आपको एक विकल्प दिखेगा की इस अकाउंट को डिलीट करने की रिक्वेस्ट की गयी है, इसे आप कैंसिल करके ही अकाउंट में आगे बढ़ सकते है, वहाँ  पे आप कैंसिल कर दे अन्यथा आपका अकाउंट 14 दिनों के बाद हमेसा के लिए बंद हो जाएगा|

Also Read:

- निष्कर्ष
तो दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से आपने सीखा की Facebook Account Ko Delete Kaise Kare और साथ ही आपने Facebook ID Ko Deactiave Karna भी सीखा| हमें उम्मीद है की आपके लिए ये पोस्ट उपयोगी रहा होगा, इसे अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पे जरूर शेयर करे ताकि आपके बाकी फ्रेंड्स को भी ये जानकारी मिल सके|

यदि आपका कोई सुझाव या सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे| हमारी टीम आपकी सहायता जरूर करेगी

Also Read:

धन्यवाद ||


Tags: Facebook Account ko band kaise kare, Facebook ID Delete Karna Hai, Deactivate your facebook ID, फेसबुक को बंद करे, फेसबुक को डिलीट करे


No comments:

Post a Comment