Computer ki Speed kaise badhaye | Slow Computer ko Fast Karne ke Tarike Hindi Me

Computer Ko Fast Karne Ka Tarika


दोस्तों आज के इस डिजिटल टाइम में लगभग हर कोई कंप्यूटर को किसी ना किसी काम के लिए उपयोग करता है, लेकिन टाइम के साथ साथ कंप्यूटर धीरे धीरे स्लो हो जाता है जिससे यूजर को अपना काम करने में बोरियत महसूस  होने लगती है, तो आज इस पोस्ट में हमलोग इसी समस्या को दूर करना सीखेंगे। आज हमलोग सीखेंगे की Computer ki speed ko kaise Badhaye, Computer ki speed fast kaise kare, Slow laptop ko fast kaise kare.
अगर आपको भी अपने Laptop ke speed ko badhana है तो आप  बिल्कुल सही जगह पे है तो  चलिए आज कुछ नया सीखते है।


computer speed badhaane tarika
Computer ki speed kaise Badhaye


अक्सर कंप्यूटर स्लो हो जाने पर अधिकतर यूजर के मन में एक ही ख्याल आता है वो है कंप्यूटर को फॉर्मेट कर देना|  ऐसे में आपका कंप्यूटर फ़ास्ट तो हो जाता है पर आपका सारा डाटा डिलीट हो जाता है| आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बातएंगे जिसको अपनाकर आप अपने कंप्यूटर को उसे बिना फॉर्मेट किये फ़ास्ट कर पाएंगे|


कंप्यूटर या लैपटॉप के स्पीड बढ़ाने के तरीके 


- डिस्क क्लीनअप करे 



हम अक्सर अपने कंप्यूटर में तरह-तरह के ऍप्लिकेशन्स यूज करते रहते है जिनको सही से काम करने के लिए कुछ इम्पोर्टेन्ट फाइल्स की जरुरत होती है, ये जरुरी फाइल्स आटोमेटिक हमारे कंप्यूटर के में बन जाते है और हम उन ऍप्लिकेशन्स को बिना किसी परेशानी के यूज कर पाते है|

अपना काम करने के बाद हम इन ऍप्लिकेशन्स  को बंद कर देते है, ऐसे में वो बना हुआ फाइल किसी काम का नहीं रह जाता है|  

ये फाइल्स आटोमेटिक बन तो जाते है पर आटोमेटिक डिलीट नहीं होते, जिसकी वजह से हमारे कंप्यूटर के की मेमोरी स्पेस बेवजह भर जाती है इसलिए ये जरुरी हो जाता है की हम हमेसा 8-10 दिनों पे इन फाइल्स को डिलीट करते रहे|

इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर में  This PC को ओपन करके C-Drive पे Right Click करना होगा फिर Properties पे क्लिक करके Disc Cleanup पे क्लिक करना होगा|
Computer Disc Cleanup Kaise kare
Computer Disc Cleanup

ऐसा करने पर आपके कंप्यूटर के C-Drive में जो भी बेवजह की फाइल्स बनी  होंगी जिनका अब कोई यूज नहीं है वो डिलीट हो जाएँगी और आपके कंप्यूटर की मेमोरी स्पेस बढ़ जायँगी |



- बेवजह की स्टार्टअप प्रोग्राम्स को डिसएबल कर दे 


हमारे कंप्यूटर में बहुत सारे ऐसे सॉफ्टवेयर होते है जो कंप्यूटर के सुरु होते ही बैकग्राउंड में चलने लगते है| कुछ जरुरी सॉफ्टवेयर के लिए ये जरुरी होता है की वो कंप्यूटर के चालू होते ही रन करना सुरु कर दे जैसे की एंटीवायरस वाले सॉफ्टवेयर पर कुछ बेवजह के सॉफ्टवेयर भी कंप्यूटर के चालू होते ही रन करना सुरु कर देते है ऐसे सॉफ्टवेयर को स्टार्टअप पे रन करने से बंद कर दे| 

इसके लिए अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड में Ctrl+Shift+Esc बटन को एक साथ दबाये| ऐसा करने पर आपके मॉनिटर पे Task Manager Open हो जायेगा|

इस टास्क मैनेजर के विंडो में आपको More Details पे क्लिक करना है, फिर आपको ऊपर के Ribbion में StartUp पे क्लिक करना है, फिर आपके सामने StartUp पे स्टार्ट होने वाले सॉफ्टवेयर की एक लिस्ट ओपन हो जाएगी इनमे से जो भी बेवजह की एप्लीकेशन है, जिनको कोई जरुरत नहीं है की वो कंप्यूटर के चालू होते ही रन करना सुरु कर दे उनपे Right Click करके Disbale पे क्लिक करे|
Bewajah ke saftwares ko startup se disable kare
Disable Unwanted Programs From Startup

- Recycle Bin खाली रखे 

हम अपने कंप्यूटर से जिस भी फाइल्स या फ़ोल्डर्स को डिलीट करते है वो Recycle Bin में स्टोर हो जाता है, अक्सर हम फाइल्स,फ़ोल्डर्स को सिर्फ अपने कंप्यूटर के Drive से डिलीट करके छोर देते है, जिससे वो फाइल्स या फ़ोल्डर्स Recycle Bin में स्टोर हो जाता है, और धीरे धीरे हमारे Recycle Bin में बहुत सारे फाइल्स इकट्ठे हो जाते है, जो बिना किसी वजह के हमारे कंप्यूटर के बहुत सारे स्पेस को भर देते है, ऐसे में हमें समय-समय पे उन फाइल्स को डिलीट करते रहना चाहिए| 

इसके लिए आपको अपने PC पे बने Recycle Bin के आइकॉन पे Right Click करके  Empty Recycle Bin पे क्लिक करना होगा |

Empty Recycle Bin




- बेवजह के ऍप्लिकेशन्स को uninstall कर दे 

हमारे कंप्यूटर में बहुत सारे ऐसे ऍप्लिकेशन्स होते है जिन्हे हम कभी यूज नहीं करते| ऐसे बेवजह के ऍप्लिकेशन्स बिना मतलब के मेमोरी स्पेस को भर के रखते है| इसलिए ऐसे ऍप्लिकेशन्स को अनइंस्टाल कर देना चाहिए जिससे मेमोरी स्पेस पर्याप्त मात्रा में काम में आने वाले ऍप्लिकेशन्स को मिल सके और वो तेजी से काम कर सके|


Also Read: 

- निष्कर्ष 

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको Slow Computer Ko Fast Karne की जानकारी मिली| आज आपने सीखा की PC ki Speed Fast Kaise Kare,Laptop ko fast karne ke Upaye. अब अगर आपका Computer Slow Chal Raha Hai तो आपको पता है आपको इसे कैसे फ़ास्ट करना है|

अगर आपको हमारे पोस्ट Computer ki Speed Kaise Badhaye में कोई समस्या है तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है| हमारी टीम आपकी सहायता जरूर करेगी| 

अगर आपको ये पोस्ट जरुरी लगा हो तो इसे अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पे जरूर शेयर करे ताकि आपके दोस्तों को भी ये जानकारी मिल सके|

Also Read:

धन्यवाद ||



Tags: Computer ki speed fast kaise kare, computer speed kaise badhaye, कंप्यूटर स्पीड को तेज कैसे करे , Computer ko fast kaise kare, computer ki processing kaise badhaye, slow computer ko fast kare, Computer slow chal raha hai








No comments:

Post a Comment